Colony on Leased Land : पट्टे की 84 एकड़ जमीन पर कॉलोनी काटने की जांच शुरू!

पट्‌टाधारियों की जगह भू-माफियाओं ने वकील भेजे, मृत पट्टाधारियों के भी अंगूठे लगे!

901

Colony on Leased Land : पट्टे की 84 एकड़ जमीन पर कॉलोनी काटने की जांच शुरू!

इंदौर से गोविंद राठौर की खास रिपोर्ट

Indore : जिले की रंगवासा पंचायत स्थित करोड़ों रुपए की पट्टे की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से कॉलोनी काटने के मामले में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त तहसीलदार डीपी सोनी को जांच सौंपी गई है। जांच अधिकारी ने नोटिस जारी कर पट्‌टाधारियों को अपने दस्तावेज पेश करने का कहा था। लेकिन, एक भी पट्‌टाधारी हाजिर नहीं हुआ, बल्कि कॉलोनाइजर की तरफ से वकीलों ने वकालतनामा फाइल किया। इस पर तहसीलदार सोनी ने सभी पट्‌टाधारकों को ही पेश होने निर्देश दिए।

गौरतलब है कि रंगवासा पंचायत क्षेत्र की पट्टे की करीब 84 एकड़ जमीन पर भू-माफिया कॉलोनी काटकर करोड़ों कमाने की फिराक में है। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए भू-माफिया कॉलोनाइजरों ने सभी 18 पट्‌टेधारकों के नाम से नियम विरूद्ध एक ही सामूहिक आवेदन पेश किया है। जबकि, बताया गया कि इनमें कुछ पट्टाधारकों की मौत हो चुकी है, इसके बाद भी आवेदन पर उनके साइन और अंगूठा निशाना लगे हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि कॉलोनाइजर ने षडयंत्र कर फील्डबुक हासिल करने की कोशिश की है। इसलिए कि फर्जी नक्शा तैयार करके लोगों को प्लॉट बेचे जा सकें। इस प्रकार की कॉलोनियां काटकर अवैध तरीके से बेचने के मामले में कई कॉलोनाइजर जेल भी जा चुके हैं।

भरण-पोषण के दिए थे पट्टे

18 भूमिहीन किसानों को भरण पोषण के लिए शासन ने दो-दो बीघा जमीन के पट्टे दिए थे। नियम के अनुसार जिस जमीन (भूखंड) का पट्टा सरकार द्वारा दिया जाता है, वह सरकारी होती है। पट्टे की शर्तों के मुताबिक इस जमीन को न तो पट्टेदार बेच सकता है और न कोई अन्य खरीद सकता है। इसके बाद भी सांठगांठ के चलते भूमाफिया इस पर नजर गड़ाए हैं। वे चाहते हैं कि किसानों को औने-पौने दाम देकर जमीन की लिखा-पढ़ी अपने नाम करवा ली जाए और बड़ी कॉलोनी काटकर लोगों को ऊंची कीमतों में बेच दिया जाए। ताकि इससे करोड़ों रुपए कमाए जाएं।

18 पट्टों की जमीन करीब 84 एकड़

बताया जा रहा है कि सभी 18 पट्टों को मिलाकर जोड़ा जाए तो यह 84 एकड़ जमीन होती है। इस जमीन पर किसान सिर्फ खेती कर सकता है। वहीं इसी जमीन के पास ही 40 हेक्टेयर पर इंदौर नगर निगम की 44 हाईराइज बिल्डिंग बन रही है। इनमें करीब 30 निर्माणाधीन है। इनका निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहा है।

राहुल तंवर पर दो केस दर्ज

सूत्रों के अनुसार अवैध तरीके से कॉलोनी काटने और लोगों को बेचने के मामले में भूमाफिया राहुल तंवर पर राऊ थाने में दो केस भी दर्ज हैं। इस मामले में भी तंवर यह कहते हुए पाया गया कि उसका कुछ भी नहीं होगा।