रोज स्कूल में पढ़ने आता है , क्लास में बैठता है बच्चों के साथ, ध्यान से सुनता है टीचर की बातें और

1760

सोशल मीडिया पर एक लंगूर चर्चा में बना हुआ है। यह लंगूर एक स्कूल में रोजाना पढ़ाई करने के लिए आता है।

यह मामला झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड का है। यहां पिछले कुछ दिनों से एक लंगूर रोजाना बच्चों के साथ पढ़ाई करने क्लास में आ रहा है। झारखण्ड-बिहार सीमा पर मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर पठार और पहाड़ों के बीच उच्च विद्यालय दनुआ में ऐसा हो रहा है।

c695e17038fada0e213576d2f2a9077df3580ab994109c57137174b9ab8ecd03

बच्चों के साथ बैठकर करता है पढ़ाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल के प्रिंसिपल रतन कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से कक्षा में पढ़ने के लिए एक लंगूर पहुंच रहा है। वह बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई भी करता है। स्थानीय लोग भी इस अजीबोगरीब घटना से हैरान हैं। बच्चे जब पढ़ाई कर रहे होते हैं तो लंगूर भी टीचर की बातें बड़े ही गौर से सुनता है। इतना ही नहीं जब बच्चे कॉपी में लिख रहे होते हैं तो वह उन्हें बड़े ध्यान से देखता है।जाने से कर देता है मना

बताया जा रहा है कि जब टीचर उस लंगूर को क्लास से बाहर जाने को कहते हैं तो वह जाने से मना कर देता है। जब बच्चे मैदान में होते हैं तो वो भी वहां पर आकर खड़ा हो जाता है। हालांकि वह लंगूर किसी भी बच्चे और टीचर को परेशान नहीं करता। अब बच्चे भी उसे अच्छे से जान चुके है। हालांकि प्रिंसिपल का कहना है कि लंगूर के आने से बच्चे व शिक्षक घबरा जाते हैं।

langoor sixteen nine

बैठ जाता है किसी भी क्लास में
प्रिंसिपल ने कहा कि बीते शनिवार को भी लंगूर आया और फिर नौंवी क्लास में बैठकर क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक की बात ध्यान से सुनता रहा। रविवार की छुट्टी के बाद जब सोमवार को फिर क्लास लगी तो लंगूर फिर वहां पहुंच गया और बारी बारी से सभी क्लास में गया। मंगलवार को वह सातवीं क्लास में आकर आगे वाली बेंच पर बैठ गया। प्रिंसिपल ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग ने उस लंगूर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह उनके हाथ नहीं लगा।