Commissioner -Collector’s Conference: कलेक्टर – कमिश्नर कांफ्रेंस 31 जनवरी और 1 फरवरी को

487

Commissioner -Collector’s Conference: कलेक्टर – कमिश्नर कांफ्रेंस 31 जनवरी और 1 फरवरी को

भोपाल:

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2023 को कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है।

31 जनवरी को कॉन्फ्रेंस में पैसा नियम 2022, के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के क्रियान्वयन राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के क्रियान्वयन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, सीएम राइज स्कूलों के संचालन का क्रियान्वयन, स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग, शिशु, नवजात शिशु और मातृ मृत्युदर को कम करने के लिए किए जा रहे कार्य, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त संरक्षण, मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना का क्रियान्वयन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न उपकरण प्रदाय संबंधी योजना में सेच्युरेशन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग, संबल 2 योजना के क्रियान्वयन, श्रम विभाग और चिन्हित जिलों की बेस्ट प्रैक्टिसेस का प्रस्तुतीकरण और विभागों की समीक्षा की जाएगी।

इसी तरह एक फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन प्रात: 10.30 बजे होगा। मुख्यमंत्री द्वारा इस दिन गृह विभाग से संबंधित कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, बाल अपराध रोकथाम एवं महिला अपराध नियंत्रण की समीक्षा की जाएगी।