Mahashivratri Ujjain: महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल मंदिर में शीघ्र दर्शन व्यवस्था बन्द रहेगी

श्रद्धालुओं को निशुल्क पानी की बोतल उपलब्ध होगी, 2 कि.मी. लम्बाई में कारपेट बिछाने के निर्देश

435

Mahashivratri Ujjain: महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल मंदिर में शीघ्र दर्शन व्यवस्था बन्द रहेगी

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: ​ महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिये सुगम दर्शन की व्यवस्था करने हेतु आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में त्रिवेणी संग्रहालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के प्रवेश तथा निर्गम की व्यवस्था तथा जूता स्टेण्ड की व्यवस्था समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में महाशिवरात्रि पर्व पर शीघ्र दर्शन व्यवस्था बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग को आवश्यक बेरिकेट्स की व्यवस्था अन्य जिलों से एक सप्ताह में करने के लिये कहा गया है।

बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि लगभग सात हजार मीटर लम्बाई के बेरिकेट की व्यवस्था हो गई है, शेष आसपास के जिलों से मंगवाये जायेंगे। कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के पैर जले नहीं, इसलिये जूता स्टेण्ड के बाद दो किलो मीटर लम्बाई में एवं आवश्यकता अनुसार और अधिक कारपेट लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कहा है कि कारपेट रोल न हो, इसके लिये नामजद कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये। कलेक्टर ने इसी के साथ गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को पेयजल के लिये 250 मिली की बॉटल नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिये कहा है।

​कलेक्टर ने बैठक में मन्दिर परिक्षेत्र के आसपास के अतिक्रमण हटाने के लिये नगर निगम को निर्देशित किया है तथा मन्दिर प्रशासक को आवश्यक एलईडी एवं सीसीटीवी लगाने के लिये कहा है। अस्थाई फायर स्टेशन, दिशा सूचक बोर्ड लगाने एवं अस्थाई मीडिया सेन्टर बनाने के लिये भी प्रशासक को निर्देशित किया गया है।

महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्था के लिये आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, महाकालेश्वर मन्दिर समिति के सदस्य श्री प्रदीप गुरू, श्री राजेंद्र गुरू एवं श्री श्रीराम गुरू, एडीएम श्री संतोष टैगोर, प्रशासक श्री संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, एएसपी श्री अभिषेक आनन्द, उप पुलिस अधीक्षक श्री एसपीएस राठौर सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।