Commissioner’s Initiative: डूब प्रभावितों की मुश्किलें सुलझाने संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह की संजीदा कोशिश

282

Commissioner’s Initiative: डूब प्रभावितों की मुश्किलें सुलझाने संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह की संजीदा कोशिश

 

इंदौर: इंदौर के संभागायुक्त श्री दीपक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में पुनर्वास आयुक्त का कार्य भी देख रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर वे प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज धार ज़िले के डूब प्रभावित क्षेत्र में पहुँच रहे हैं।

संभागायुक्त दीपक सिंह डूब प्रभावितों की समस्याओं को हल करने और पुनर्वास में सुविधाएँ बढ़ाने की संजीदा कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर समस्याएं सुनी थी और इसके बाद धार ज़िले के जनप्रतिनिधि मंडल से इंदौर कार्यालय में भी चर्चा की थी।

आज श्री दीपक सिंह पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग सहित धार, झाबुआ और आलीराजपुर ज़िले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ साथ ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अधिकारियों के दल के साथ फील्ड में जाकर बैठक कर रहे हैं। संभागायुक्त द्वारा आज निसरपुर क्षेत्र में मौक़े पर जाकर ही ग्रामीणों से चर्चा भी की जाएगी।