Committee Constituted For Pension System: पेंशन प्रणाली के कार्यों के निरीक्षण, समीक्षा और सुझाव के लिए समिति गठित

635
Finance Department Issued Orders

Committee Constituted For Pension System: पेंशन प्रणाली के कार्यों के निरीक्षण, समीक्षा और सुझाव के लिए समिति गठित

भोपाल: राज्य शासन ने पेंशन निधि विनियामक विकास प्राधिकरण नई दिल्ली के परामर्श के अनुक्रम में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से संबंधित कार्यों के सतत निरीक्षण, समीक्षा और उचित प्रक्रियात्मक सुझाव देने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया है।

WhatsApp Image 2023 02 01 at 10.50.07 PM 1

राज्य शासन के वित्त विभाग के सचिव इसके अध्यक्ष होंगे।
आयुक्त कोष एवं लेखा,आयुक्त नगरीय विकास, आयुक्त लोक शिक्षण, आयुक्त आदिवासी विकास, संचालक पेंशन भविष्य निधि, संचालक पंचायती राज, उप सचिव वित्त (नियम), उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग,NSDL के प्रतिनिधि और के फिनटेक के प्रतिनिधि को समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

समिति से कहा गया है कि वह राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से संबंधित विषयों पर समय-समय पर समीक्षा करते हुए शासन को तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।