गुजराती दर्जी समाज महापंचायत अधिवेशन में जुटे समाजजन

803

गुजराती दर्जी समाज महापंचायत अधिवेशन में जुटे समाजजन

रतलाम: शहर के सैलाना रोड़ स्थित गार्डन में अखिल भारतीय श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज महापंचायत काअधिवेशन हुआ।

समाज के वरिष्ठ सदस्य महेश सोलंकी ने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ श्री टेकचंजी महाराज,श्री रघुवीरजी महाराज की आरती कर

IMG 20230109 WA0006

*महापंचायत का संविधान हुआ पारित* 

तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।तथा देश प्रदेश से आएं अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।महापंचायत के राष्ट्रीय संयोजक बद्रीलाल परिहार ने महापंचायत का संविधान पढ़कर सुनाया।जिसका सभी वक्ताओं द्वारा विचार विमर्श कर समर्थन करते हुए ध्वनिमत से संविधान को पारित किया।

*यह रहें मौजूद* 

नरेंद्र पड़ियार सुनील माहेश्वरी नसरुल्लागंज,चेतन पड़ियार, सुरेश जावरा,डीसी सोनगरा इंदौर,देवेन्द्र वाघेला शिवगढ़,रमेश मास्टर देपालपुर,राजेंद्र चौहान,

अनिल माहेश्वरी कुरावर,

प्रवीण चौहान उज्जैन,

राधेश्याम परमार उन्हेल,रूप किशोर सोलंकी इंदौर,हरीश सोलंकी,लोकेश जाधव सारंगपुर,गणपत जाधव, सत्यनारायण परिहार उज्जैन,अनिल नायक,

कैलाश परमार उज्जैन,

दिनेश चौहान,जगदीश बांसवाड़ा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

*संचालन तथा आभार* 

कार्यक्रम का संचालन राजेश जाधव,राजेंद्र चौहान,बालमुकुंद चावड़ा तथा आभार ट्रस्ट अध्यक्ष धनश्याम मकवाना ने माना।