Compensation For Dog Bite : कुत्ता काटेगा तो मिलेगा मुआवजा, हाईकोर्ट का आदेश!

ऐसी स्थिति में मुआवजे का निर्धारण कुत्ता काटने के घाव से तय होगा!

1074
Compensation For Dog Bite

Compensation For Dog Bite : कुत्ता काटेगा तो मिलेगा मुआवजा, हाईकोर्ट का आदेश!

 

Chandigarh : हरियाणा और आसपास के राज्यों में कुत्तों के काटने के मामले में बढ़ते ही जा रहे है। इस बीच हाईकोर्ट ने एक फैसला दिया कि अब कुत्तों के काटने पर मुआवजा मिलेगा। हाईकोर्ट ने अपने बयान में साफ़-साफ़ पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ की सरकारों को डॉग बाइट पर मुआवजा देने के निर्देश दिए।

पिछले कुछ महीनों से कुत्तों के काटने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। हर 4-5 दिन कुत्तों के काटने की खबर सुनने को मिलती है। हालांकि, इसके लिए हरियाणा सरकार ने कुत्तों को पालने के लिए सरकार द्वारा अनुमति देने भी नियम बनाया है। साथ ही लाइसेंस न लेने पर 5 हजार का जुर्माना भी रखा गया है।

इस बीच अब हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सरकारों को कुत्ते के काटने पर मुआवजे देने की बात कही है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में कुत्ते से काटने के 193 मामले आए। जिनका निपटारा करते हुए यह आदेश जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि समितियां संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों की अध्यक्षता में गठित की जाएंगी। इन समितियों को एप्लीकेशन मिलने के बाद जांच कर चार महीनों के अंदर-अंदर मुआवजा राशि जारी करनी होगी।

मुआवजे का निर्धारण घाव के हिसाब से 

हाईकोर्ट ने कहा कि पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए राज्य मुख्य रूप से जिम्मेदार होगा। राज्य को डिफॉल्ट एजेंसियों, या निजी व्यक्ति से इसकी वसूली करने का अधिकार रहेगा। हाईकोर्ट के अनुसार, कुत्ते के काटने से संबंधित मामलों में वित्तीय सहायता न्यूनतम 10,000 रुपए होगी। हालांकि शरीर पर कुत्ते की ओर से काटे गए प्रति दांत के हिसाब से दी जाएगी। अगर किसी व्यक्ति का मांस नोच लेता है तो प्रति 0.2 सेंटीमीटर घाव के हिसाब से मुआवजा न्यूनतम 20 हजार रुपए दिया जाएगा।

हर साल कुत्तों के काटने की 77 लाख घटनाएं 

कम से कम 20 हजार लोगों की मौत हर साल कुत्तों के काटने की वजह से होती है। देश के सभी राज्यों को मिलाकर लगभग 77 लाख लोगों को कुत्ते काटते हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या सड़क पर रहने वाले कुत्तों की है। एक सर्वे के मुताबिक 61% प्रतिशत लोगों का मानना है कि कुत्तों का हमला बेहद आम है। 20 हजार लोग हर साल रेबीज संक्रमण से जान गंवाते हैं।

सड़क पर कुत्तों की संख्या डेढ़ करोड़ 

देश की लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने जवाब दिया था। उनके पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2019 में की गई गणना के अनुसार, देश में सड़क पर रहने वाले कुत्तों की संख्या 1.5 करोड़ थी। वहीं, 2012 में यही संख्या 1.71 करोड़ थी जो कि समय के साथ कम ही हुई है।