Compensation Of Karam Dam : मुआवजे के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे कारम डेम के प्रभावित

826

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : भले ही सरकार ने कारम डेम मामले में 8 अधिकारियों का निलंबन करके अपनी कॉलर खड़ी कर रही हो, पर आज कारम डेम के डूब प्रभावितों ने धार पहुंचकर सरकार को चेतावनी दे दी। आज सैकड़ों डूब प्रभावित मुआवजे की मांग को लेकर धार पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर डॉ पंकज जैन को ज्ञापन देकर डेम की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सभी डैम प्रभावितों को उचित मुआवजा और अन्य सुविधाएं देने का आश्वासन दिया।

डैम से प्रभावित देवा ने कहा कि हमारे घर का मुआवजा नहीं मिला है। डैम से हमारा घर बर्बाद हो गया है। उसका पैसा मिलना चाहिए। मेरे चार लड़के है। बोल रहे हैं कि सर्वे करवाएंगे अब सर्वे क्या करवाएंगे, हमारा सब तो डूब तो गया।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि आज धरमपुरी के विधायक के साथ प्रतिनिधिमंडल आया था उनकी बात सुनी गई। उनका कहना था कि बांध बनते समय भूअर्जन का जो मुआवजा बंटा है, उसमें कुछ लोग छूट गए थे। हमने उनके भी दस्तावेज ले लिए हैं। हमने सबके नाम नोट किए हैं। इसे हम फिर से वेरीफाई करेगे। दूसरा विषय है, डेम का पानी जो नीचे गया उससे लोगों का नुकसान हुआ और खेत प्रभावित हुए हैं। उस मामले को भी सुना गया है और उसके मुआवजे की भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो खेत खराब हुए हैं वहां मनरेगा के तहत भूमि सुधार करवाया जाएगा और वहां काली मिट्टी डलवाकर उन्हें पुनः खेती लायक बनाया जाएगा। हम टीम भी भेजेंगे और अगर किसी को दस्तावेज देना है वो भी लिया जाएगा।