24वां खेल चेतना मेला में स्पर्धाओं की हुई शुरूआत!

-शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर सुबह से शाम तक आयोजित हुई विभिन्न स्पर्धाएं! - 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा खेल चेतना मेला!

560

24वां खेल चेतना मेला में स्पर्धाओं की हुई शुरूआत!

Ratlam : क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला में खेल स्पर्धाओं की शुरूआत मंगलवार से हुई। शहर के खेल मैदानों पर सुबह से विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा अलग-अलग खेलों में सहभागिता की गई। स्पर्धा के पहले दिन के मुकाबलों को पार कर कई टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया गया।

WhatsApp Image 2024 01 09 at 10.03.15 PM

खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि चार दिवसीय खेल चेतना मेला 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा। इसमें 18 खेलों में 7 हजार से अधिक स्कूली बच्चों की सहभागिता होगी। खेल मेला के तहत आयोजित होने वाली स्पर्धाओं में नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, टेबल टेनिस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में एथलेटिक्स एवं हॉकी, काश्यप सभागृह सागोद रोड में बेडमिंटन, संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र में योग, मलखंब, स्केटिंग, रेलवे ग्राउंड में फुटबॉल, रेलवे ऑफिसर क्लब डीआरएम ऑफिस में तैराकी, सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में बॉस्केटबॉल एवं व्हालीवॉल, विधि महाविद्यालय में शरीर सौष्ठव, शतरंज, सेठिया ग्राफिक्स स्टेशन रोड पर शूटिंग स्पर्धा का आयोजन होगा।

WhatsApp Image 2024 01 09 at 10.03.14 PM 1

WhatsApp Image 2024 01 09 at 9.41.37 PM