उपहार एवं खाद्य सामग्री वितरित करने की चुनाव आयोग से शिकायत:पार्षद एवं पति के विरुद्ध दर्ज हुई FIR 

257
Strict Action of Collector

उपहार एवं खाद्य सामग्री वितरित करने की चुनाव आयोग से शिकायत:पार्षद एवं पति के विरुद्ध दर्ज हुई FIR 

 

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

 

उज्जैन : उज्जैन दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस से दावेदारी कर रहे अजित सिंह ने आरोप लगाया है कि उज्जैन दक्षिण से भाजपा के उम्मीदवार एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उपहार एवं खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। यह सामग्री मोहन यादव के समर्थक पार्षद, क्षेत्र की जनता तक पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने इसे आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन बताते हुए मामले की चुनाव आयोग को शिकायत कर इसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग की।

इस सिलसिले में क्षैत्र के पार्षद निर्मला परमार और उनके पति करण परमार के खिलाफ नायब तहसीलदार अनिल मोरे की शिकायत पर थाना नागझिरी में एफआईआर दर्ज की गई।

कांग्रेस ने सोमवार रात को वीडियो फोटो जारी कर उज्जैन दक्षिण से भाजपा के प्रत्याशी मोहन यादव के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की थी।कांग्रेस नेता अजित सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री यादव के समर्थक द्वारा वार्ड 45 एवं 53 में घरों पर जाकर राशन सामग्री और घड़ी बांटी गई । भाजपा की पार्षद के माध्यम से खाने पीने की सामग्री के साथ अन्य उपहार घरों तक पहुंचाए गए हैं। इसका एक वीडियो भी अजित सिंह ने जारी किया था।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद वायरल हुए वीडियो के आधार पर भाजपा के उज्जैन दक्षिण से उम्मीदवार डॉ. मोहन यादव द्वारा खाद्य सामग्री और घड़ी बांटने के आरोप लगे थे।जिसके बाद कांग्रेस नेता अजित सिंह ने इस पर आपत्ति लेते हुए चुनाव आयोग को मामले में सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी , जिस पर कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार मोरे ने थाने में धारा 171 और 188 में FIR दर्ज कराई है।