COMPUTER BABA ने कहा, गौमाता काश तुम्हें भी वोट डालने का अधिकार होता

रायसेन में सड़क हादसे में 12 से ज्यादा मवेशियों की मौत कम्प्यूटर बाबा धरने पर बैठे

533
COMPUTER BABA

COMPUTER BABA ने कहा, गौमाता काश तुम्हें भी वोट डालने का अधिकार होता

रायसेन में सड़क हादसे में 12 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई.

रायसेन में गायों की मौत के बाद धरने पर बैठे कंप्यूटर बाबा ने कहा- ‘सरकार सो रही और हिन्दू समाज रो रहा है’

गौमाता काश तुम्हें भी वोट डालने का अधिकार होता तो शायद सरकार यह निर्लज्जता नहीं करती। NH-12 सेमरी खुर्द सुल्तानपुर, रायसेन में गौमाता की इस दुर्दशा को देखकर किसीका भी हृदय कांप जाएगा।

मध्यप्रदेश में गौमाता पर अत्याचार की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।सरकार सो रही है और हिन्दू समाज रो रहा है। सरकार यदि अब भी नहीं जागी तो संत महात्मा और हिन्दू समाज इस निष्क्रिय सरकार को पलक झपकते उखाड़ फेंकेगी, इसलिए मैं आज धरने पर बैठा हूं।कम्प्यूटर बाबा ने बताया कि वह रायसेन से भोपाल की तरफ आ रहे थे। सुबह करीब 5:30 बजे सुल्तानपुर के पास सड़क पर गायें मरी पड़ी थीं। मैं वहीं पर धरने पर बैठ गया।

कम्प्यूटर बाबा का कहना है कि इसी जगह पर कुछ दिनों पहले भी हादसे में गायों की मौत हुई थीं। जब तक सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता, वे धरने से नहीं उठेंगे। गौमाता की ऐसी दुर्दशा नहीं देख सकते।

BREAKING: निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट टूटी, 7 की मौत