

Condemnation of Apology from DSP : CM के मंच से BJP नेता को उतारा, DSP से माफ़ी मंगवाकर वीडियो वायरल!
Jind : हरियाणा में सत्ता से जुड़े बीजेपी नेता ने पुलिस अधिकारी से सार्वजनिक माफ़ी मंगवाई। उन्होंने इसका बाकायदा वीडियो भी बनवाया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और उनके व्यवहार की निंदा की। कांग्रेस ने भी घटना की आलोचना की है।
ये घटना सिरसा की है, जहां नशे के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान बीजेपी नेता और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल के बेटे मनीष सिंगला भी पहुंचे थे। लेकिन, डीएसपी जितेंद्र राणा ने उन्हें पहचाना नहीं और मंच से उतार दिया ,इससे वे नाराज हो गए। घटना के बाद विवाद बढ़ गया और मनीष सिंगला ने डीएसपी से माफी की मांग की। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक गुप्ता ने डीएसपी से इस मामले को सुलझाने के लिए कहा। बीजेपी नेता ने उन्हें
भाजपाई एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी से ऑन कैमरा माफ़ी मँगवाकर क्या पुलिस का मनोबल नहीं तोड़ रहे हैं।
निंदनीय! pic.twitter.com/3UQ0zjW5UG
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 28, 2025
पीडब्ल्यूडी ऑफिस बुलाया, जिसके बाद ऑन कैमरा उनसे माफी मंगवाई।
बीजेपी नेता ने इसे अपनी बेइज़्ज़ती मानते हुए इसके बदला पुलिस अधिकारी से सार्वजनिक माफ़ी मंगवा कर लिया। इसका वीडियो भी बनाया, जो वायरल हुआ। लेकिन, इस वीडियो पर लोग बीजेपी नेता की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन हालात में पुलिस क्या करेगी जब डीएसपी रैंक के अधिकारी के साथ ही सार्वजनिक माफीनामा जैसा बर्ताव किया जा रहा है।
कांग्रेस ने कहा ये सत्ता का नशा
इस मामले पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सत्ता का नशा और अहंकार बीजेपी नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। बीजेपी नेता हरियाणा पुलिस के डीएसपी से माफी मंगवा रहे हैं। क्योंकि, वे उनको सीएम के कार्यक्रम में पहचान नहीं पाए थे। उन्होंने आगे कहा कि सीएम के करीबी सरकार और वर्दी दोनों की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं।
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा
इस वीडियो को लेकर विवाद हो गया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने इस वीडियो की निंदा करते हुए सवाल उठाया और कहा कि क्या इस तरह कैमरे के सामने एक पुलिस अधिकारी से माफी मंगवा कर उनका मनोबल नहीं तोड़ा गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी नेता मनीष सिंगला का ये वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया, जिसमें बीजेपी नेता के साथ डीएसपी जींद जितेंद्र राणा भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में जितेंद्र राणा अपने व्यवहार के लिए उनके माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद मनीष सिंगला उन्हें माफ करते हुए कहते हैं कि जो हुआ अनजाने में हुआ अब उन्हें कोई गिला शिकवा नहीं है।
अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा नेता के रवैया पर आपत्ति जताई और लिखा ‘भाजपाई एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी से ऑन कैमरा माफ़ी मँगवाकर क्या पुलिस का मनोबल नहीं तोड़ रहे हैं, निंदनीय!’