Eye Donation : समाजसेवी हीरालाल पिरोदिया के निधन पर परिजनों दी नेत्रदान की सहमति!  

2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

595

Eye Donation : समाजसेवी हीरालाल पिरोदिया के निधन पर परिजनों दी नेत्रदान की सहमति!

Ratlam : शहर के लक्कड़पीठा रोड़ निवासी प्रतिष्ठित किराना एवं गोठ सामान व्यापारी समाजसेवी हीरालाल पिरोदिया के निधन होने की सूचना मिलने पर समाजसेवी रितेश मेहता एवं रवि पिरोदिया द्वारा स्वर्गीय हीरालाल पिरोदिया के सुपुत्र सुबोध पिरोदिया एवं परिजनों से संपर्क कर नेत्रदान की महत्ता बताई, जिसे परिवार ने सहर्ष स्वीकार करते हुए नेत्रदान की सहमति दी।

 

नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि परिजनों की स्वीकृति प्राप्त होते ही ‘नेत्रम संस्था’ द्वारा बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचित किया। सूचना मिलते ही डॉक्टर अपनी टीम के सदस्यों चंचल पाटीदार और मनीष तलाच के साथ तत्परता से रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण की।

 

इस पुनीत कार्य के समय समाज के अनेक गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोविन्द काकानी, भगवान ढालवानी, शीतल भंसाली, शलभ अग्रवाल, मीनु माथुर, सुरेन्द्र चत्तर, महावीर मूणत, अजय कांसवा, नीलेश पिरोदिया, एवं गोपाल राठी प्रमुख रूप से रहें।

 

नेत्रम संस्था ने पिरोदिया परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बताया व संस्था ने अपील की हैं कि अधिक से अधिक लोग नेत्रदान के लिए आगे आएं और किसी के जीवन में रोशनी का कारण बनें। इसके लिए नेत्रम परिवार के सदस्यों से सम्पर्क किया जा सकता हैं!