ओम बिरला का 18 वीं लोकसभा में स्पीकर बनने पर अभिनन्दन

399

ओम बिरला का 18 वीं लोकसभा में स्पीकर बनने पर अभिनन्दन

नीति गोपेन्द्र भट्ट की रिपोर्ट 

नई दिल्ली । अणुव्रत परिवार के विभिन्न संगठनों ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला का उनके नई दिल्ली स्थित सरकारी निवास 20,अकबर रोड पर 18 वीं लोकसभा में स्पीकर बनने पर अभिनन्दन किया।

IMG 20240628 WA0142

महावीर मेमोरियल के अध्यक्ष दल कन्हैया लाल जैन पटावरी, तेरापंथ कल्याण परीषद के संयोजक के. सी. जैन, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया ,उपाध्यक्ष लक्ष्मीपत बोथरा , जनसम्पर्क प्रभारी डॉ.धनपत लुनिया , परामर्शक श्री संपत नाहटा, अणुव्रत विश्व भारती की संगठन मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया, पीतमपुरा सभा अध्यक्ष. लक्ष्मीपत भुतेडिया, राजेश बोथरा एवं श्री संदीप कोठारी आदि ने जैन ,तेरापंथ समाज एवं अणुव्रत परिवार की विभिन्न शाखाओं की ओर से हार्दिक बधाइयाँ एवं सफल कार्यकाल के लिए शुभ मंगलकामनाएं प्रेषित की।

IMG 20240628 WA0144

बिरला ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों और प्रभावशाली गणमान्य व्यक्तियों से सहर्ष शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए अपना आभार प्रकट किया।

IMG 20240628 WA0143