Congress Appointed New Presidents: MP के 9 जिलों में कांग्रेस ने नियुक्त किए नए अध्यक्ष

635

Congress Appointed New Presidents: MP के 9 जिलों में कांग्रेस ने नियुक्त किए नए अध्यक्ष

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में मध्य प्रदेश के 9 जिलों में नए कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए हैं।

WhatsApp Image 2024 03 23 at 19.49.36

जबलपुर सिटी में सौरभ नाती शर्मा, भोपाल ग्रामीण में अनोखी पटेल, सीहोर में राजीव गुजराती,उज्जैन सिटी में मुकेश भाटी, विदिशा में मोहित रघुवंशी, मऊगंज में पद्मेश गौतम, मैहर में धर्मेश घई , पांडुरना में सुरेश झलके और बड़वानी में नानेश चौधरी को कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है।