कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी पारस सकलेचा को मिल रहा अपार जनसमर्थन!
Ratlam : शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा “दादा” का जनसंपर्क अभियान सोमवार को हिम्मतनगर से प्रारंभ हुआ। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने हरि सिंह चौहान के निवास पर बिल्वपत्र वृक्ष के जोड़े का पूजन कर भगवान शिवजी का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया।
जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा “दादा” को स्थानीय महिला ने पीने के पानी की समस्या बताई। इस पर पारस सकलेचा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर पूरे शहर को दोनों समय पीने का जल मिलेगा तथा आपके क्षेत्र की और भी मूलभूत समस्याओं और योजनाओं का लाभ दिलाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ूंगा। इस पर क्षेत्र की बड़ी संख्या में निवासरत जनता ने सकलेचा और कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि हम आपको ही वोट देकर जिताएंगे।
जनसंपर्क में यह रहे उपस्थित
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंयक जाट, प्रेमलता दवे, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम चाहर, सतीश पुरोहित, राकेश झालानी, शैलेन्द्र सिंह अठाना, रामचंद्र धाकड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, धर्मेंद्र मंडवारिया, पुनीत शर्मा, गणेश यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, अमर सिंह शेखावत, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, पार्षद सलीम बागवान, जोएब आरिफ, अभिजीत सुराणा, शीतल सेन, नवीन मेहता, रमेश शर्मा, जोंटी भाई, राजेश प्रजापत, अजय चत्तर, गोपाल चंदवाडिया, अनिल नांदेचा आदि मौजूद थे।
आज इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क
कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा का मंगलवार सुबह 10.00 बजे वार्ड क्रमांक 44 व 21 के चांदनी चौक से प्रारम्भ हुआ और ईदगाह रोड, कलाली रोड, लक्कड़ पीठा, पुरानी बोहरा बांखल, त्रिपोलिया गेट पर समापन होगा।
बाजना बस स्टेण्ड से प्रारम्भ रमेश कचौरी वाला, अन्नक्षेत्र, हरिजन बस्ती, सिलावटों का वास, गवली मोहल्ला समापन बाजना बस स्टेण्ड पर समापन होगा।
शाम 5 बजे वार्ड क्रमांक 15 व 16 में हाट की चौकी, फखरु भाई की दुकान से प्रारम्भ होकर सुभाष नगर, हरिजन बस्ती, श्री कृष्ण टॉकीज, हाट की चौकी पर समापन होगा।
हाट की चौकी से प्रारम्भ होकर राजेन्द्र नगर, गौशाला रोड, भांभी मोहल्ला, कलीमी कॉलोनी, बाजना बस स्टेण्ड, पटेल कॉलोनी, खान बावड़ी के बाद बाजना बस स्टेण्ड पर जनसंपर्क का समापन होगा।