Congress Candidates in Temples : टिकट घोषित होते ही शुक्ला भगवान की शरण में!
Indore : कांग्रेस ने 144 नाम की जो पहली लिस्ट जारी की, उसमें इंदौर के भी 6 उम्मीदवार हैं। इसमें इंदौर-1 से कांग्रेस ने संजय शुक्ला के नाम की घोषणा कर दी। नाम की घोषणा होने के बाद वे विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों में पहुंचे और पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि पूरा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। इस चुनाव में इसी परिवार की मदद से उनका बेटा ही जीतेगा।
कांग्रेस की आज सुबह जारी लिस्ट में विधानसभा क्षेत्र-एक से संजय शुक्ला के नाम की घोषणा की गई। इसके बाद शुक्ला के निवास पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक और कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचना शुरू हो गए। इन सभी से मिलने के बाद शुक्ला मंदिर गए। बताते हैं कि उन्होंने बड़ा गणपति मंदिर,दास बगीची, बिजासन माता मंदिर, विद्याधाम, श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर, मरीमाता चौराहा और परशुराम वाटिका के दर्शन किए।
विधायक शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पूरा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। मैं इस परिवार के सदस्य के रूप में, बेटे के रूप में, भाई के रूप में पिछले 5 साल काम कर रहा हूं। पूरे क्षेत्र की जनता ने मुझे अपने सुख-दुख में सहभागी देखा है। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले भाजपा उम्मीदवार ने कहा था कि मैं वोट मांगने, लोगों के हाथ जोड़ने नहीं जाऊंगा।
फिर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नहीं जाऊंगा, तो भी चुनाव जीत जाऊंगा। अब कह रहे हैं कि 50 हजार वोटो से जीतूंगा। कोई कुछ भी कहे इस क्षेत्र से जीत तो इस परिवार के बेटे के रुप में मेरी ही होगी। मुझे अपने क्षेत्र रूपी परिवार पर पूरा भरोसा है। संजय शुक्ला ने कहा हम अच्छे अंतर के साथ जीत दर्ज करेंगे।