
कांग्रेस में विवाद पर फिलहाल विराम, पीसीसी चीफ पटवारी ने मनाया मुकेश नायक को
भोपाल: कांग्रेस के मीडिया विभाग में पिछले एक सप्ताह से चल रहा विवाद फिलहाल थम गया है, लेकिन टेलेंट हंट के प्रभारियों को लेकर स्थिति अब भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। नियुक्तियों को लेकर पैदा हुए मतभेद के बाद इस्तीफा देने वाले प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने रविवार को अपना फैसला वापस ले लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र जीतू पटवारी उनके निवास पहुंचे और लंबी चर्चा के बाद सुलह की स्थिति बनी।
विवाद की शुरूआत 25 दिसंबर को हुई, जब मुकेश नायक ने कांग्रेस के टेलेंट हंट कार्यक्रम के लिए प्रभारियों की सूची जारी की। सूची सामने आते ही संगठन के भीतर असहमति उभर आई। कम्युनिकेशन विभाग के प्रभारी महासचिव अभय तिवारी ने इन नियुक्तियों को निरस्त करते हुए पत्र जारी कर दिया। इससे दोनों नेताओं के बीच टकराव की स्थिति बन गई।
नियुक्तियां निरस्त होने से नाराज मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस घटनाक्रम को संगठनात्मक समन्वय की कमी के तौर पर देखा गया और मामला तेजी से चर्चा में आ गया। पार्टी के भीतर यह संदेश गया कि जिम्मेदार पदों के बीच अधिकारों को लेकर समन्वय और एकजुटता का खासा अभाव है।
विवाद बढ़ने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र जीतू पटवारी ने खुद मोर्चा संभाला। रविवार को वे मुकेश नायक के घर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा में संगठनात्मक संतुलन और सम्मान बनाए रखने का भरोसा दिलाया गया, जिसके बाद मुकेश नायक ने इस्तीफा वापस लेने पर सहमति जताई।





