Congress Election : शशि थरूर लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव!

अभी अंतिम फैसला नहीं किया पर इस बात के संकेत मिले

666
Congress Election

Congress Election : शशि थरूर लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव!

New Delhi : यही कोई यह सोच रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव महज औपचारिक होगा और गांधी परिवार से कांग्रेस मुक्त होने के बाद उनके ही किसी ख़ास जैसे अशोक गेहलोत के हाथ में कमान सौंप दी जाएगी, तो यह सच नहीं है। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में असंतुष्ट नेता खड़े होकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का नजारा दिखा सकते हैं। समझा जा रहा है कि G-23 का कोई नेता चुनाव लड़ सकता है। संभावना है कि शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के पद का चुनाव लड़ सकते हैं! वे इसकी संभावनाएं भी तलाश रहे हैं।

Congress Election

जानकार सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अभी अंतिम फैसला नहीं किया। थरूर ने अभी अपना मन नहीं बनाया, लेकिन वह जल्द ही इस पर फैसला कर सकते हैं। बहरहाल, थरूर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह इस मुकाबले में शामिल होंगे या नहीं। उन्होंने मलयालम दैनिक अखबार ‘मातृभूमि’ में एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’ चुनाव कराने का आह्वान किया है। शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की दर्जन भर सीटों के लिए भी पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 2020 में पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधारों की मांग करने वाले 23 नेताओं के समूह में थरूर शामिल रहे। उन्होंने कहा, AICC और PCC प्रतिनिधियों से लिए पार्टी के सदस्यों को यह फैसला लेने देने कि इन अहम पदों पर पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा! इससे आने वाले नेताओं के समूह को वैध बनाने और पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उन्हें विश्वसनीय जनादेश देने में मदद मिलेगी।

tharoor 62392e18d3bc8

कई उम्मीदवारों के सामने आने की उम्मीद
तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने लिखा कि फिर भी एक नए अध्यक्ष का चुनाव करना पुनरुद्धार की और एक शुरुआत है, जिसकी कांग्रेस को सख्त जरूरत है। मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव के लिए कई उम्मीदवार सामने आएंगे। पार्टी और देश के लिए अपने विचारों को सामने रखना निश्चित तौर पर जनहित को जगाएगा।

पुनर्जीवित करने की जरूरत’
शशि थरूर ने कहा कि हालांकि, पार्टी को पूरी तरह से पुनर्जीवित करने की जरूरत है लेकिन नेतृत्व के जिस पद को तत्काल भरने की जरूरत है वह स्वाभाविक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष का पद है। थरूर ने कहा कि चुनाव के दूसरे लाभ भी होते हैं। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए, हमने हाल ही में नेतृत्व की दौड़ के लिए ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी में कई लोगों की रुचि देखी। हम 2019 में पहले भी यह देख चुके हैं, जब एक दर्जन उम्मीदवारों ने थेरेसा मे को बदलने के लिए चुनाव लड़ा था और बोरिस जॉनसन उभरकर सामने आए।

लोग आगे आएं और अपना विजन दें
शशि थरूर ने कहा कि इसी तरह के बदलाव की जरूरत कांग्रेस को भी है। इससे पार्टी को लेकर नेशनल इंट्रेस्ट बढ़ेगा और बड़ी संख्या में मतदाता भी पार्टी को आकर्षित होंगे। इसी वजह से मैं चाहता हूं कि पार्टी के भीतर कई नेता इसके लिए आगे आएं। पार्टी के लिए अपने विजन को सामने रखें। इससे पब्लिक इंटरेस्ट जरूर पैदा होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक 24 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी और एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की ऑनलाइन बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से पेश चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी गई।

kaal sarp yog:12 तरह के होते हैं काल सर्प योग