Congress Finally Announces Remaining 3 Candidates in MP: AICC ने 6 उम्मीदवार किए घोषित, अरूण यादव को टिकट नहीं!
नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अंततः मध्य प्रदेश की तीन बची हुई लोकसभा सीटों मुरैना, ग्वालियर और खंडवा के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इस सूची के अनुसार ग्वालियर से प्रवीण पाठक, खंडवा से नरेन्द्र पटेल और मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीतू) को प्रत्याशी बनाया गया है।
बताया गया है कि इन सीटों पर प्रत्याशियों के चयन में विलंब का कारण प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता उमंग सिंघार के बीच कुछ विवाद था। दोनों अपने-अपने समर्थक प्रत्याशियों को टिकट दिलवाना चाहते थे।
खंडवा से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को टिकट नहीं मिल पाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वे इंटरेस्टेड नही थे।
मुरैना से जीतू पटवारी जौरा विधायक पंकज उपाध्याय को टिकट देने के पक्ष में थे जबकि उमंग सिंघार नीतू सिकरवार के नाम पर लगभग अड गए थे। अंततः उमंग की बात पर सहमति बनी और नीतू का टिकिट फाइनल हुआ।
ग्वालियर में प्रवीण पाठक का नाम शुरू से ही आगे चल रहा था लेकिन दोनों वरिष्ठ नेताओं के विवाद के कारण इसकी घोषणा नहीं हो पाई थी। अंततः प्रवीण पाठक का नाम ही घोषित किया गया।
बता दें कि ग्वालियर – मुरैना में 7 मई को मतदान हैं जिसमें अब केवल 31 दिन बचे हैं जबकि खंडवा में 13 मई को चुनाव होना है जिसमें अब 37 दिन बचे हैं।