Congress: जयपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए उच्च स्तरीय बैठक

439

Congress: जयपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए उच्च स्तरीय बैठक

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव  की तैयारियों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षकों  और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के वार रूम 7, हॉस्पिटल रोड, जयपुर पर आयोजित की गई है। बैठक में विधानसभा की आगामी योजना पर मंथन कर निर्णय किया जाएगा।

इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के प्रभारी महासचिव सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा चुनाव के लिए नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसुदन मिस्त्री मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभावार पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे।  इसके अलावा पोलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्यों की पहली बैठक होंगी।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राज्य पर्यवेक्षक शशिकांत सेंथिल सहित लोकसभा पर्यवेक्षकगण और कमेटी के सदस्यगण भाग लेंगे।