मुख्यमंत्री के समक्ष पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह के सुपुत्र कांग्रेस नेता योगेंद्र रघुवंशी ने भाजपा की सदस्यता ली 

647

मुख्यमंत्री के समक्ष पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह के सुपुत्र कांग्रेस नेता योगेंद्र रघुवंशी ने भाजपा की सदस्यता ली 

 

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के समक्ष बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर बरेली के कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह के सुपुत्र श्री योगेंद्र रघुवंशी सहित समर्थकों ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने श्री योगेंद्र रघुवंशी और उनके समर्थकों को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

इस मौके पर योगेंद्र ने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यों से प्रभावित हैं। कांग्रेस में निरंतर उपेक्षा के कारण भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता स्वीकार कर रहे हैं।

IMG 20231115 WA0021

इस अवसर पर श्री आदित्य सिंह, श्री सचिन सिंह, श्री ब्रजेश सिंह, श्री वैभव सिंह, श्री बृजेश रघुवंशी, श्री रवि रघुवंशी, श्री सुनील ठाकुर, श्री सतेंद्र सिंह, श्री रिंकू सिंह सहित जन प्रतिनिधि एवं रघुवंशी समाज के सदस्य उपस्थित थे।