कांग्रेस ने जर्जर हो चुकी सड़कों को श्रद्धांजलि देकर विरोध दर्ज कराया
रतलाम: समूचे शहर की सड़कों की दुर्दशा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध दर्ज कराते हुए महापौर को चैतावनी दी कि सड़कों को शीध्र दुरस्त कराई जाए अन्यथा रतलाम की जनता और कांग्रेस कमेटी को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।
इन जर्जर सड़कों में विशेष तौर पर बाजना बस स्टैंड,अमृत सागर तालाब रोड़,मोती नगर और दीनदयाल नगर क्षेत्र की सड़कें अस्तित्व खो चुकी हैं। सड़कों पर हर समय दुर्धटना का अंदेशा रहता है।
इन जर्जर सड़कों के विरोध में रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के दीनदयाल नगर पर धरना प्रदर्शन कर रतलाम जिला प्रशासन एवं रतलाम नगर निगम महापौर को चेतावनी दी गई।
धरना प्रदर्शन के माध्यम से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा विगत 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की नगर सरकार रहते हुए भी क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही हैं,सड़कों का निर्माण नहीं किया जा रहा हैं और झूठी वाहवाही लूटने के कार्य किए जा रहे हैं।साथ ही शहर की सड़कों के नाम जो महापुरुषों के नाम पर पर हैं उनके नाम बदले जा रहे हैं।
इन्होंने किया संबोधित
धरने को महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष यासमीन शैरानी, सेवादल सचिव रजनीकांत व्यास,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या,कमरुद्दीन कछवाय,राजीव रावत,मनोहर पचोरी,रामचंद्र धाकड़,शैलेंद्र अठाना सुजीत उपाध्याय हितेश पेमाल,रमेश शर्मा,जितेंद्र पडिहार,हेमंत अजमेरा,चन्द्र प्रकाश पुरोहित,विजय उपाध्याय आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती आशा रावत,श्रीमती मीनाक्षी सेन, नीलोफर खान,केसरबाई भानिगामा,सलीम मोहम्मद बागवान किशन भानिगामा,शांन्तु गवली,जितेंद्र पंडित,अंकित सिसोदिया,सोनू व्यास,मुकेश कोठारी,अभिजीत सुराणा,विजय पंड्या,अनिल नांदेचा,राजेश प्रजापत,कपिल भराडी़या,धीरज मुंदड़ा,कुंदन बैरागी,प्रदीप राठौर,गणेश यादव,रोहित मीणा धर्मेंद्र शर्मा,प्रदीप बटवाल मांगीलाल जैन,विकास छाजेड़ शैतान कसेरा,पीयूष बाफना इक्का बेलुत,हरविंदर नादरा , राजू नागर,मदन जैन,जगदीश कुमावत,भरत सेन,केजार मानसी,अकबर बाटली वाला,मनोज परमार,मनोज खोईवाल,युसूफ शाह,सलीम टेलर,राहुल दुबे,हेमंत नेका,अन्नु नेकाडी,तबस्सुम खान,रजिया मंसूरी,आरिफा कछवाय,सुदेश दुबे सहित बडी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
धरना प्रदर्शन के अंत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार चौहान को ज्ञापन दिया गया।तथा मृत हो चुकी सड़क को कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या और आभार जितेंद्र हाड़ा ने माना।