Congress Made An Election Strategy : कांग्रेस ने शिवराज को घेरने की रणनीति बनाई

चुनाव के मैदान में कांग्रेस के बड़े नेता उतरेंगे, CM फेस पर सब सहमत!

329

Congress Made An Election Strategy : कांग्रेस ने शिवराज को घेरने की रणनीति बनाई

Bhopal : भाजपा के बारे में कहा जाता है कि वो हमेशा चुनाव के मूड में रहती है। अब लगता है कांग्रेस ने भी वही रुख अख्तियार कर लिया। चार महीने पहले कांग्रेस ने रणनीति बनाना शुरू कर दी और उस पर अमल की तैयारी भी चालू हो गई। सोमवार रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर चुनाव को लेकर बैठक हुई।

इस हाई लेवल बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा और अरुण यादव जैसे कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। 2 घंटे से ज्यादा समय तक चली इस हाई लेवल बैठक को चुनाव के नजरिये से अहम माना जा रहा है। बैठक के बाद एआईसीसी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया के सामने दावा किया कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी। बताया गया कि कांग्रेस के CM फेस पर किसी को कोई असहमति नहीं है। कमलनाथ के नाम पर सभी ने हाथ उठाया!

विधायक और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पार्टी की एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम एकजुट थे, एकजुट हैं और एकजुट रहेंगे। बैठक के बारे जीतू पटवारी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान कि भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है। चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में बैठक में कमलनाथ, वेणु गोपाल, जयप्रकाश अग्रवाल सहित सभी नेताओं ने चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से लग जाने की बात कही।

कांग्रेस की चुनावी रणनीति बनी

जीतू पटवारी ने बताया कि कांग्रेस अब तक के सबसे मजबूत संगठन के साथ के विधानसभा चुनाव में उतरेगी। बैठक में एक एक बूथ को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। पटवारी ने कहा कि चाहे कैंडिडेट चयन की प्रक्रिया हो, चाहे रणनीति की बात हो या कांग्रेस पार्टी का विजन क्या हो, इन तमाम रणनीतियों पर चर्चा की गई! जीतू पटवारी ने साफ़ कहा कि प्रदेश में माहौल बदलाव का है।

बहुमत से बनेगी सरकार की सरकार

कांग्रेस विधायक पटवारी ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। जनता ने भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। प्रदेश आदिवासी अत्याचार में महिला अत्याचार में और अन्य तरह के अपराधों में बहुत आगे है। कांग्रेस प्रदेश को इस स्थिति से मुक्ति दिलाएगी। कांग्रेस सरकार बनने पर मध्यप्रदेश में किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों, नौजवानों, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों का हित सुनिश्चित किया जाएगा। जीतू पटवारी ने दावा करते हुए कहा कि सभी ओपिनियन पोल कांग्रेस पार्टी के पक्ष में हैं और कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

बैठक में शामिल हुए ये नेता

पार्टी की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, एआईसीसी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, विवेक तंखा, डॉ गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, कांतिलाल भूरिया, शोभा ओझा, बाला बच्चन, महेंद्र जोशी, कमलेश्वर पटेल, सुरेंद्र चौधरी, अजय सिंह राहुल भैया, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, रामेश्वर नीखरा और केपी सिंह कक्काजू मौजूद रहे।