कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने सरकारी सुविधाएं और वेतन त्यागने की घोषणा की

949
महिला कांग्रेस की उपाध्यक्षों को तवज्जो देने बैठक हुई

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम. निकाय चुनावों में महापौर प्रत्याशीयों ने जनसंपर्क प्रारंभ किया है। मतदान में अपने पक्ष में वोटिंग कराने के लिए महापौर प्रत्याशी जनता के सामने विजय को लेकर अपनी-अपनी घोषणाओं को जनता के सामने रख रहे हैं। ऐसे में जनसंपर्क के दौरान अवाम द्वारा प्रत्याशीयों को कहीं तिलक लगाकर, आरती उतारकर, रक्षा सूत्र बांधकर और तराजू में तौल कर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

शहर के युवा कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने जनता से अपील करते हुए महापौर पद मिलने पर शासन से मिलने वाले सरकारी वेतन भत्तों की सुविधाएं नहीं लेने की घोषणा की है।मयंक ने सोशल मीडिया पर अपना एक विडियो जारी कर यह घोषणा की।

वीडियो में मयंक कह रहे हैं कि मैं सार्वजनिक रूप से वचन देता हूं कि रतलाम की जनता ने मुझे महापौर पद पर सेवा का अवसर दिया तो अपने कार्यकाल को यादगार बनाने के लिए मैं कृत संकल्पित रहूँगा और वेतन भत्ता और मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को नहीं लूँगा।

इतना ही नहीं नगर निगम में आमजनों को चक्कर लगाने से निजात मिलेगी और उनका कार्य समयानुसार होगा। ऐसे में शहर के मतदाताओं में मयंक जाट की घोषणा चर्चा का विषय बनी हुई है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, महापौर प्रत्याशी मयंक जाट-

THEWA 01 01 01

ratlam 01 01

 

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।