दो बार टली कांग्रेस की खड़गे और राहुल के साथ बैठक अब कल होगी

कमलनाथ, दिग्विजय सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता होंगे शामिल

454
कन्फ्यूज भाजपा कार्यकर्ता और मुद्दे छीनती कांग्रेस...

दो बार टली कांग्रेस की खड़गे और राहुल के साथ बैठक अब कल होगी

भोपाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की होने वाली बैठक अब 29 मई को हो सकती है। इससे पहले यह बैठक दो बार टल चुकी है। अब बैठक की नई तारीख की सूचना सभी नेताओं को दी गई है। 26 मई को होने वाली बैठक को लेकर डॉ. गोविंद सिंह, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया सहित कुछ नेता उस दिन दिल्ली पहुंच गए थे, लेकिन खड़गे और राहुल ने बैठक को टाल दिया था।

बताया जाता है कि अब यह बैठक 29 मई को सुबह 11 बजे होगी। बैठक में खड़गे, राहुल गांधी के अलावा केसी वेणुगोपाल, जेपी अग्रवाल और हाल ही में प्रदेश में बनाए गए चारों आॅर्ब्जवर शामिल रहेंगे। यह बैठक इसलिए अहम मानी जा रही है कि इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी। जिसमें सबसे अहम मुद्दा होगा कि वचन पत्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने कितनी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही टिकट को लेकर हुए सर्वे की बात भी इस बैठक में होगी। यह भी तय होगा कि कांग्रेस किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी। वहीं नेताओं को यह भी हिदायत दी जाएगी कि पार्टी लाइन से अलग हटकर कोई बयान बाजी नहीं करेगा। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं में चल रहे मनमुटाव को दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा।

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, विवेक तन्खा के अलावा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति, एआईसीसी के सचिव सत्य नारायण पटेल भी शामिल होंगे।