Congress MLA angry: विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाराज, मामला महापौर पद की उम्मीदवारी का

877

Gwalior: ग्वालियर महापौर के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस विधायक सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार का नाम तय होने से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक और जिला कांग्रेस ग्वालियर के अध्यक्ष नाराज हो गए हैं। नाराजगी का आलम यह था कि यह दोनों नेता भरी मीटिंग से नाराज होकर निकल गए।

दरअसल यह दोनों नेता आपने किसी समर्थक को महापौर का टिकट दिलवाना चाहते थे लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ में शोभा सिकरवार का नाम की वह कर दिया और इन नेताओं की बात को अनदेखी कर दी। इससे दोनों नेता नाराज हो गए और मीटिंग का बहिष्कार कर चले गए।