खजुराहों में कांग्रेस ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक के उम्मीदवार को दिया समर्थन

493

खजुराहों में कांग्रेस ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक के उम्मीदवार को दिया समर्थन

भोपाल। खजुराहो लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के एक अन्य सदस्य आॅल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक के उम्मीदवार आरबी प्रजापति को अपना समर्थन देने की ऐलान किया है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने समर्थन देने के लिए बकायदा पत्र भी जारी किया है। गठबंधन के चलते कांग्रेस ने खजुराहों लोकसभा की सीट सपा को दी थी।

समाजवादी पार्टी ने खजुराहो लोकसभा से मीरा यादव को उम्मीदवार बनाया था। नामांकन फार्म में हस्ताक्षर नहीं करने के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीरा यादव का फार्म निरस्त कर दिया था। फार्म निरस्त होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घोषणा की थी कि कांग्रेस खजुराहो सीट पर बीजेपी को वॉकओवर किसी भी शर्त पर नहीं देगी। खुजराहों लोकसभा से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा उम्मीदवार है। अब खजुराहों लोकसभा पर वीडी शर्मा और आरबी प्रजापति के बीच सीधा मुकाबला होगा।