PM की भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की गारंटी पर ही करेगी चुनाव में कांग्रेस वार

पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में तय हुआ लोकल से लेकर स्टेट लेवल तक भ्रष्टाचार ही मुद्दा बनाएं

401
कन्फ्यूज भाजपा कार्यकर्ता और मुद्दे छीनती कांग्रेस...

PM की भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की गारंटी पर ही करेगी चुनाव में कांग्रेस वार

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस ने अब विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश सरकार को घेरने के लिए लाइन आॅफ एक्शन तय कर लिया है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने मिलकर यह तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने की गारंटी पर ही सीधा हमला किया जाए, जिसके तहत प्रदेश सरकार के पिछले सभी घोटाले मय प्रमाणों के साथ जिलों से लेकर प्रदेश स्तर तक जनता के बीच लेकर जाएंगें।

बैठक में प्रियंका गांधी के 22 जुलाई के ग्वालियर दौरे के साथ ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरों पर चर्चा होने के बाद यह बात सामने आई कि इस बार चुनाव प्रचार आक्रमकता के साथ किया जाएगा। जिस पर यह तय किया गया कि सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का प्रदेश में हैं। जिस पर कांग्रेस स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रदेश सरकार को घेरेगी। ताकि प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचारियों पर एक्शन का मुद्दा उन पर ही भारी पड़ जाए। आरोप पत्र पर भी ज्यादा फोकस रहेगा। आरोप पत्र इस बार जल्दी जारी किये जाने को लेकर भी बैठक में बात हुई। ताकि समय रहते यह लोगों के हाथों में पहुंच जाए।

वहीं बैठक में इस पर भी बात हुई कि वचन पत्र कब जारी किया जाए। इस पर यह सामने आया कि आठ जुलाई को वचन पत्र समिति की बैठक है। जिसमें इसे कब जारी करना है इस पर फाइनल चर्चा कर ली जाएगी। वहीं महंगाई, महिला अपराध और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की रणनीति इस बैठक में बनी।