Congress’s ‘Dharma Samvad’ : ‘भाजपा क्या भगवा की ठेकेदार, कांग्रेस धर्म की राजनीति नहीं करती!’

कमलनाथ ने 'धर्म संवाद' में कहा 'भाजपा कोई हिंदू धर्म की ठेकेदार नहीं!'

805
Congress's 'Dharma Samvad

Congress’s ‘Dharma Samvad’ : ‘भाजपा क्या भगवा की ठेकेदार, कांग्रेस धर्म की राजनीति नहीं करती!’

Bhopal : कांग्रेस ने आज भाजपा के नक्शेकदम पर चलते हुए धार्मिक आयोजन ‘धर्म संवाद’ किया। पार्टी ने आज के दिन को मठ-मंदिर स्वायत्तता दिवस के रूप में मनाया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुआ इस धार्मिक आयोजन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने क्या भगवा का ठेका ले रखा है। जब मंदिर जाते हैं और पूजा करते हैं तो भाजपा को दर्द क्यों होता है। भाजपा कोई हिंदू धर्म की ठेकेदार नहीं है। मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं। सम्मेलन के दौरान पुजारियों ने मांग की, कि प्रदेश में 1974 के पहले की व्यवस्था बहाल की जाए। 1974 के बाद मंदिरों से संबद्ध भूमि में कलेक्टर के नाम दर्ज किए गए हैं।

कमलनाथ ने भाजपा और कांग्रेस में फर्क बताते हुए कहा कि धर्म हमारी भावनाओं और आत्मा से जुड़ा है, राजनीति से नहीं! हम धर्म को राजनीति के मंच पर नहीं लाते। धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करना चाहते। हम भी चाहते हैं कि राम मंदिर बने, पर राम मंदिर को आप चुनावी बिंदु बनाओगे तो हम यह नहीं होने देंगे। मंदिर का ताला तो राजीव गांधी के कार्यकाल में ही खोला गया था।

WhatsApp Image 2023 04 02 at 8.39.02 PM 1

कमलनाथ ने कहा कि समाज का नेतृत्व कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं, हमारे पुजारी करते हैं। भाजपा ठेकेदारों और उद्योगपतियों को तो बड़ी-बड़ी जमीन देती है, पर मंदिर को जमीन देने में संकोच करती है। वह आपको परेशान करना चाहती है, जब तक आप उनके सदस्य न बनो। वे उन्हीं को पुजारी मानते हैं, जो भाजपा के सदस्य हैं। हम पुजारी को समाज सेवक मानते हैं।

Madhya Pradesh politics: मध्य प्रदेश में चुनाव सामने देख हिंदुत्व की राह पर चलने को मजबूर हुई कांग्रेस - Madhya Pradesh politics Congress forced to follow the path of Hindutva due to

उन्होंने कहा कि मुझे नई पीढ़ी की चिंता है जो सामाजिक मूल्यों से दूर हो रही है। अब इसे बचाए रखने की जिम्मेदारी आप पुजारियों की है। आप हमारी आध्यात्मिक शक्ति को और मजबूत बनाएं। पर, यह तभी हो सकता है, जब जमीन आपकी हो। हमारी सरकार छह माह में बनेगी और मैं भरोसा दिलाता हूं हम आपको मजबूती देंगे।

Rahul Will Appeal on Monday : मानहानि मामले में राहुल सजा के खिलाफ सोमवार को अपील करेंगे! 

जुलूस पर पत्थर भाजपा ने फिंकवाया

मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा कि बिहार में रामनवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी के लिए भाजपा को जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव है, इसके पहले भाजपा सभी हथकंडे अपना रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुपारी देने के आरोप पर वे बोले कि इंटरनेट मीडिया का जमाना है, सब कुछ पारदर्शी है। हमें किसी की सुपारी देने की जरूरत नहीं है, जनता समझदार हो चुकी है। महंगाई और दूसरे मुद्दों पर भाजपा की हकीकत समझ चुकी है। इंदौर में हुए मंदिर के बावड़ी हादसे को लेकर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव में अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जबकि, ट्रस्ट को दो बार नोटिस दिए गए थे। शिवराज जी कार्रवाई करने का झूठा दिखावा कर रहे हैं।

Funny Video:Player Went To Shake Hands, बैरिकेड लेकर ही गिर पड़े दर्शक 

पुजारियों का मानदेय तीन गुना बढ़ाया

विधायक पीसी शर्मा ने पुजारियों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि कमलनाथ ने बगैर मांगे पुजारियों का मानदेय तीन गुना बढ़ाया। महाकाल कारीडोर हमने बनाया। राम वन गमन पथ और ओंकारेश्वर के लिए बजट दिया। हम सरकारी जमीन पर बने मंदिरों के पट्टे देने वाले थे, पर भाजपा ने सरकार गिरा दी। हमने नर्मदा ट्रस्ट बनाया, ताकि नर्मदा को अति उत्खनन से बचाया जा सके! जबकि, आज अंधाधुंध उत्खनन हो रहा है।

Bawdi Incident: सांसद ने कहा ‘कांग्रेस संवेदना के बजाए राजनीति कर रही!’

जबलपुर और उमरिया में भूकंप के झटके:3.6 की तीव्रता से हिली धरती