Consequences of Illicit Relations: पति की गला काटकर हत्या! ‘सोनम रघुवंशी’ से भी आगे निकली सविता!

प्यार, धोखा और कत्ल की कहानी!

737

Consequences of Illicit Relations: पति की गला काटकर हत्या! ‘सोनम रघुवंशी’ से भी आगे निकली सविता!

Consequences of Illicit Relations: पति की गला काटकर हत्या! ‘सोनम रघुवंशी’ से भी आगे निकली सविता!

बिहार के मधेपुरा जिले के बूढ़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सबको चौंका दिया। यहां सविता देवी ने अपने पति रंजीत राम की गला काटकर हत्या कर दी- कुछ वैसा ही जैसा इंदौर की चर्चित सोनम रघुवंशी केस में हुआ था। दोनों मामलों में प्यार, धोखा और कत्ल की कहानी ने रिश्तों की हकीकत को सामने ला दिया है।

 

मधेपुरा के बूढ़ी गांव में 24 वर्षीय रंजीत राम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि उसकी पत्नी सविता देवी का मायके में किसी और के साथ प्रेम संबंध था, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। घटना वाली रात दोनों के बीच विवाद हुआ, और देर रात सविता ने रंजीत की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सविता ने रंजीत के शव को अपनी साड़ी से फंदे पर लटका दिया और सबूत मिटाने के लिए अपना मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने सविता को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।

 

रंजीत की मां ने बताया कि शादी के तीन साल बाद भी दोनों के बीच तनाव बना रहता था। सविता अक्सर मायके में ही रहती थी और गांव वालों ने भी उसे घटना के दिन सुबह किसी से फोन पर बात करते सुना था। इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है, क्योंकि रंजीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

 

अगर इंदौर की सोनम रघुवंशी केस से तुलना करें, तो वहां भी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या हनीमून ट्रिप के दौरान की, फिर साजिश रचते हुए लाश को ठिकाने लगाया और खुद फरार हो गई थी। दोनों मामलों में महिला ने अपने प्रेमी के लिए पति की जान ले ली- बस तरीका और जगह अलग थी, लेकिन जज्बात और क्राइम लगभग एक जैसे।

इन घटनाओं ने ये साबित कर दिया कि रिश्तों में जब प्यार की जगह धोखा ले लेता है, तो नतीजे कितने खतरनाक हो सकते हैं- चाहे वो बिहार का गांव हो या इंदौर जैसा बड़ा शहर।