

Constable Became Target : कांस्टेबल को ‘पुष्पा’ का शेखावत बनना महंगा पड़ा, बिना हेलमेट वीडियो वायरल, सजा मिली!
Indore : ‘पुष्पा’ फिल्म से प्रभावित होकर कांस्टेबल का शेखावत सर की स्टाइल वाला वीडियो बनकर वायरल हुआ। पीआरटीएस में पदस्थ कांस्टेबल जितेन्द्रसिंह तंवर बाइक पर सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहे है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ ‘शेखावत सर’ बने कांस्टेबल की मुसीबत बढ़ गई। तत्काल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने दोनों को तलब कर सवाल जवाब करते हुए शेखावत सर बने कांस्टेबल को ट्रेफिक पुलिस में भेज दिया।
पुष्पा बने युवक का बिना हेलमेट का चालान काट दिया। सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद जब मीडिया ने पुलिस अधिकारियों के फोन घनघनाए तो वे खुद भी कुछ बता नहीं पाए। मंगलवार को पुलिस ने वीडियो की सत्यता जांच की तो पता चला कि कांस्टेबल इंदौर में ही पदस्थ है।
वायरल हुए वीडियो में दिखा कि पुलिसकर्मी चलती बाइक पर सिगरेट पी रहा है और उसने हेलमेट भी नहीं पहना। जब एक अन्य शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया तो पुलिसकर्मी ने बड़े ही अभिमान में हाथ उठाकर वीडियो बनवाया। इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी द्वारा नियमों को तोड़ने का गंभीर आरोप लगा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेकर पुलिसकर्मी को तलब किया।
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल
कांस्टेबल की इस हरकत के बाद विभाग ने उन पर कार्रवाई की। पीआरटीएस डीआईजी ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए। सोशल मीडिया पर लोग कांस्टेबल को अलग-अलग तरह से ट्रोल कर रहे हैं। इसमें ‘पुष्पा’ ने सीएम बदल दिया, अब चालान नहीं कटेगा। नकली चंदन पकड़ने से डिमोशन हो गया। शेखावत सर को हेलमेट पहना दो जैसे कमेंट किए।