परेड रिहर्सल के दौरान आरक्षक की बिगड़ी तबियत ,मौत

523

परेड रिहर्सल के दौरान आरक्षक की बिगड़ी तबियत ,मौत

झाबुआ से कमलेश नाहर

झाबुआ: स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड की रिहर्सल के दौरान कोतवाली थाना झाबुआ पर पदस्थ आरक्षक संतोष गोस्वामी की दुखद मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि रिहर्सल के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई। उन्होंने सर दर्द और सीने में खिंचाव की शिकायत की। जिसके बाद उन्हें पुलिस अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक आरक्षक की उम्र 30 साल बताई जा रही है।

अचानक हुई यह घटना परिवार पर वज्रपात बनकर आई।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस जवान की इस तरह दुखद मौत की खबर के बाद हर कोई स्तब्ध है।

संतोष गोस्वामी के पिता अशोक गोस्वामी भी पुलिस सेवा में थे। 2 साल पहले उनकी मृत्यु हो जाने के बाद संतोष गोस्वामी को अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। 6 महीने पहले ही वह झाबुआ कोतवाली थाना पर पदस्थ हुआ था ।