शाजापुर में कंटेनर दुर्घटना: 5 गायों की मौत, ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

327

शाजापुर में कंटेनर दुर्घटना: 5 गायों की मौत, ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

 

शाजापुर। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 52 पर सोमवार रात एक कंटेनर के द्वारा पांच गायों की कुचल कर मौत हो गई। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर कई घंटे जाम लगा दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने मांग की कि बेसहारा मवेशियों के लिए गौशालाएं बनाकर उनका संरक्षण किया जाए और हाईवे से इन जानवरों को हटाया जाए।

यह दुर्घटना ग्राम सनकोटा, जो उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र में आता है, के पास हुई। हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद तक पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। शाजापुर पुलिस जब पहुँची तो लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन जारी रहा।

IMG 20250916 WA0020

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हाईवे पर बेसहारा मवेशियों के कारण दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, इस वजह से आम लोगों को भी जानमाल का नुकसान उठाना पड़ता है। राजगढ़ जिले के पुलिस अधिकारी की गाड़ी भी इस जाम में फंस गई, जिससे अतिरिक्त दबाव बना।

आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर गति अवरोधक लगाने, सर्विस रोड बनाने और मवेशियों के संरक्षण की मांग की। देर रात तक जाम खुला नहीं, जिससे यातायात प्रभावित रहा। प्रशासन को घटना की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही उचित समाधान तलाशने की जरूरत है, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके और पशुओं को सुरक्षित रखा जा सके।