
Controversial Ranger Transfer : ग्रामीणों को धमकाने वाले विवादास्पद रेंजर महेश अहिरवार का तबादला, धार से शहडोल भेजा गया!
Indore : धार जिले के वन विभाग में वर्षों से चल रही अंदरूनी खींचतान और भ्रष्टाचार अब सतह पर आ गई थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के संज्ञान में मामला आने के बाद विवादास्पद रेंजर महेश अहिरवार का तबादला शहडोल कर दिया गया। बुधवार को जारी स्थानांतरण सूची में अहिरवार का नाम शामिल रहा। अहिरवार पर ग्रामीणों से मारपीट करने, बंदूक दिखाकर धमकाने जैसे संगीन आरोप लगे हैं। हाल ही में निजी जमीन को वन भूमि बताकर ग्रामीणों को धमकाया और ट्रैक्टर जब्त कर लिया था। बाद में मामला बढ़ने पर ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया।

गांव की महिला सीला वास्कले ने कहा कि रेंजर अहिरवार और डिप्टी रेंजर धर्मेंद्र जमीन पर अवैध पट्टे जारी करने के लिए 10-20 हजार रुपए की मांग करते हैं। महिला का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, जिसमें उसने यह भी बताया कि धर्मेंद्र आए दिन बकरे-मुर्गे की दावतें करता है और टिफिन भरकर घर भी ले जाता है।
यह विवाद इंदौर मुख्यालय तक पहुंचा था। डिप्टी रेंजर धर्मेंद्र ने भी रेंजर महेश अहिरवार पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने शराब के नशे में किसानों से मारपीट की और जबरन कार्यवाही की। महेश अहिरवार पहले भी जनता से दुर्व्यवहार, कार्य में लापरवाही और महिला कर्मचारियों के साथ अनुचित आचरण को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। हालांकि, हर बार वे हाईकोर्ट से स्टे लेकर कार्रवाई से बचते रहे। लेकिन, इस बार मुख्यमंत्री के आदेश के बाद विभाग को मजबूरी में सख्त कदम उठाना पड़ा। वन विभाग में इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।





