Controversy over ‘IC-814: The Kandahar Hijack’: इसी चालाकी का नाम वाम-विद्या है!

496
Controversy over ‘IC-814: The Kandahar Hijack’
Controversy over ‘IC-814: The Kandahar Hijack’

Controversy over ‘IC-814: The Kandahar Hijack’: इसी चालाकी का नाम वाम-विद्या है!

मनोज श्रीवास्तव
उन की सफ़ाई सुनकर हँसी आ गई।
वे कह रहे हैं कि विमान अपहर्ताओं के असली नाम सीरीज़ के अंत में दिये हैं।
इसी चालाकी का नाम वाम-विद्या है।
The Kandahar Hijack : "IC 814" वेब सीरिज में बदले इस्लामिक आतंकियों के नाम, भोला शंकर के रूप में दिखेंगे आतंकी
मुझे गुटके का वो बड़ा सा विज्ञापन याद आ गया जिसमें ऐसे तो सब कुछ हिन्दी में था, बस सिर्फ़ एक कोने में अंग सिकोड़कर बैठी हुई छोटे फोंट वाली अंग्रेज़ी में वैधानिक चेतावनी थी।
औपचारिकता का कितना सुंदर निर्वाह।
सीरीज़ में भोला और शंकर सम्बोधन लगातार वाचिक हैं। अंत में असली नाम लिखित हैं।
वाचिक की क्षतिपूर्ति लिखित है! सिनेमा के मीडियम की इससे बड़ी गर्हणा और क्या होगी?
क्या करें कि असलियत का पता अंत में ही चलता है।
और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
 श्री मनोज श्रीवास्तव की फेसबुक वाल से साभार