Controversy Over Throwing Garbage : कचरा फेंकने पर विवाद, लोगों ने सफाई कर्मी को पीटा!

घटना को लेकर संयोगितागंज थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया!

267

Controversy Over Throwing Garbage : कचरा फेंकने पर विवाद, लोगों ने सफाई कर्मी को पीटा!

Indore : नाला की सफाई के दौरान कचरा और मलबा सड़क पर फेंकने की बात पर रहवासियों और सफाईकर्मी में विवाद हो गया। विवाद के चलते सफाई कर्मी के साथ जमकर मारपीट की गई। मामले में निगम अधिकारियों ने रहवासियों पर कार्रवाई को लेकर संयोगितागंज थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।

शहर को स्वच्छता में नंबर वन का खिताब दिलाने में सफाई मित्रों की भूमिका अहम रही है। इनकी सुरक्षा का जिम्मा भी निगम ने उठा रखा है। सफाई मित्रों के साथ अभद्र व्यवहार होने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त हर्षिका सिंह भी संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटते। इस क्रम में शनिवार को वार्ड 55 के मुराई मोहल्ला में सफाई कर्मी भैयालाल विश्वकर्मा नाले की सफाई कर रहा था, तभी यह घटना हुई।

बताया गया कि उसने सफाई के दौरान कचरा और गाद सड़क पर फेंक दिया, ताकि कचरा सूखने के बाद उसे आसानी से उठाया जा सके। इससे क्षेत्र के रहवासी नाराज हो गए और उन्होंने सफाई मित्र की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामले में रहवासियों का कहना था कि नगर निगम हमेशा कचरा नाले से बाहर रखकर चली जाती है।

इससे नाराज होकर कर्मचारी को पीट दिया। पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पार्षद पंखुड़ी जैन का कहना है कि मोहम्मद शमी खान और उसके कुछ साथियों ने मारपीट की है। प्रभारी स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अश्विनी शुक्ला ने कहा कि सफाई कर्मियों की सुरक्षा करना प्राथमिकता में शामिल है। नाले से निकला कचरा गीला होने के कारण उसे तुरंत नहीं उठाया जाता। मारपीट करने वालों की पुलिस को शिकायत की है।