Conversation Between Sports Minister & Wrestlers: बृजभूषण सिंह की गिरफ़्तारी पर खेल मंत्री पीछे हटे!

अनुराग ठाकुर की आंदोलनकारी पहलवानों के साथ 6 घंटे की बैठक!

460

Conversation Between Sports Minister & Wrestlers: बृजभूषण सिंह की गिरफ़्तारी पर खेल मंत्री पीछे हटे!

New Delhi : पहलवान बजरंग पूनिया की अगुवाई में नामी पहलवानों ने आज खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। करीब 6 घंटे की इस बातचीत के बावजूद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर दोनों पक्षों की बात अटक गई। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर दोनों पक्ष में सहमति बन गई।

6 घंटे से ज़्यादा समय तक पहलवानों की मंत्री के साथ बैठक चली। जानकारी के अनुसार अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से बृजभूषण के खिलाफ मजबूत चार्जशीट पुलिस की तरफ से पेश करने का वादा किया। अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को लिखित में प्रस्ताव दिया है।

पहलवानों ने कहा कि वो प्रस्ताव पर साथी पहलवानों और खापों से बातचीत कर निर्णय लेंगे। खेल मंत्री ने कहा है कि WFI के स्वतंत्र चुनाव कराए जाएंगे। बृजभूषण और उसके परिवार का कोई भी सदस्य WFI में शामिल नहीं होगा। 28 मई को पहलवानों पर दर्ज़ हुए मुक़दमे वापस ले लिए जाएंगे।

अनुराग ठाकुर ने देर रात ट्वीट करके सार्वजनिक तौर पर पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया था। पहलवानों ने मंत्री के सामने 5 मांगें रखी, जिनमें भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और एक महिला प्रमुख की नियुक्ति की मांग भी शामिल है। साथ ही यह भी कहा गया है कि बृजभूषण सिंह या उनके परिवार के सदस्य WFI का हिस्सा नहीं हो सकते!

अनुराग ठाकुर ने कल रात 12.47 बजे पहलवानों के साथ गतिरोध खत्म करने के प्रयास में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा ‘सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है।’

न्याय मिलने तक हम साथ खड़े

कांग्रेस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को सरकार द्वारा बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद बुधवार को कहा कि वह पहलवानों को न्याय मिलने तक उनके साथ खड़ी है। पार्टी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि सरकार से बातचीत के बाद पहलवान जो भी रुख अपनाएंगे, कांग्रेस उसके साथ रहेगी।