Conversion Case in School : राजधानी के स्कूल में धर्मान्तरण का मामला, FIR दर्ज

जानिए इस मामले में अब गृह मंत्री ने खुफिया विभाग को क्या दिए हैं निर्देश

1257

Bhopal : भोपाल के एक स्कूल में धर्मांतरण का मामला सामने आने पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का आज बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश में जितने भी मिशनरी स्कूल हैं उनके अंदर इस तरह की गतिविधियां तो नहीं हो रही है, इसके लिए सरकार ने इंटेलिजेंस विभाग को नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल के इस मिशनरी स्कूल में कई हिंदू युवक-युवतियों का धर्मांतरण किया जा रहा था। उसी वक्त पुलिस पहुंची और स्कूल संचालक फरार हो गया। स्कूल में मौजूद लोग प्रार्थना कराने की बात कहकर मामला दबाने की कोशिश करने लगे।

भोपाल के बैरागढ़ स्थित क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में गरीबी दूर करने का लालच देकर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। कई युवक युवतियों को बुलाकर उनसे प्रार्थना कराई जा रही थी।

उनसे ये भी कहा जा रहा था कि यीशु की शरण में आने से तुम्हारे जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे। हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाओगे तो गरीबी भी दूर हो जाएगी।

इस बारे में पुलिस को सूचना मिलने के बाद हंगामा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां धर्मांतरण किया जा रहा था। ऐसे में मौका पाकर स्कूल संचालक मैनेस मैथ्यूज फरार हो गया।

लेकिन, पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि नई बस्ती के महेंद्र नाथ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्मांतरण करवाया जा रहा है। यहां हिंदुओं को ईसाई बनाने का काम किया जाता है। जब मौके पर जाकर देखा तो वहां कई हिंदू प्रार्थना करते हुए नजर आए।

इन्हें किया पुलिस ने गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में राजेश मालवीय, रिद्दिका मालवीय, कामनी जॉन और पॉल पॉलिस को गिरफ्तार कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

गृह मंत्री ने जांच के आदेश दिए

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में कहा कि स्कूल में धर्मांतरण की सूचना मिलने पर तत्काल FIR दर्ज की गई। गृह मंत्री ने यह जानकारी भी दी कि प्रदेश के मिशनरी स्कूलों में ऐसी कोई गतिविधियां तो नहीं चल रही। इस संबंध में खुफिया विभाग सचेत कर दिया गया है। उन्हें पूरे प्रदेश में इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।