Corona Alert: Omicron की दहशत के बीच इंदौर में 24 घंटे में आए Corona के 27 नए मामले

नागरिकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत

557

इंदौर: इंदौर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे शासन और प्रशासन दोनों की चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं।
Omicron की दहशत पहले से ही इंदौर में है। ऐसे में अब इसके साथ ही 24 घंटे में 27 नए मामले आ जाने से चिंताएं और बढ़ गई है।
हालांकि शासन और प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी तरफ से सभी संभव प्रयास कर रहे है लेकिन लोगों को भी अब अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
इंदौर में पहले आई दोनों लहरों में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वक्त है कि इंदौर के नागरिकों को अब और सतर्कता बरतनी होगी। इसी के साथ प्रशासन को भी कुछ नए कदम अगर उठाना पड़े तो संकोच नहीं करना चाहिए।

ज्ञात रहे मध्यप्रदेश में केवल इंदौर में Omicron के 9 मामले सामने आ चुके हैं। इससे वैसे ही इंदौर शहर में दहशत का वातावरण है। इंदौर में गत 24 घंटे में 27 नए मामले निकलने के पूर्व कल 14 और उसके एक दिन पूर्व 19 मामले निकल चुके हैं।
कुल मिलाकर जिस तरह इंदौर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं उससे चिंता की लकीरें बढ़ना स्वाभाविक है।