Corona Attack : एक और IAS कैलाश वानखेड़े संक्रमित

'फेसबुक' पर रोचक अंदाज में अपने संक्रमित होने की जानकारी दी

838

 

 

 

 

Bhopal : प्रदेश के एक और IAS कैलाश वानखेड़े कोरोना संक्रमित हो गए। मंत्रालय में पदस्थ कैलाश वानखेड़े ने स्वयं सोशल मीडिया पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी बहुत रोचक अंदाज में दी। साहित्यिक मूड वाले इस IAS ने कोरोना को ‘भाई साब’ संबोधित किया और कहा कि आखिर उन्होंने मुझे अपने कब्जे में ले ही लिया। उल्लेखनीय है कि कैलाश वानखेड़े जाने-माने लेखक हैं और उनकी लिखी एक किताब ‘सुलगन’ बेहद लोकप्रिय हुई है।

कोरोना को लेकर ‘फेसबुक’ पर लिखी गई उनकी पोस्ट :

और छिपते छिपाते कोविड भाई साब ने कब अपने कब्जे में लिया,पता ही नहीं चला। एक अरसे तक हम आमने सामने होते रहें। इंदौर, बुरहानपुर के संक्रमित क्षेत्र में दिन रात गुजारने के साथ यह अहसास हमेशा देते रहें कि वे मेरे पास एक न एक बार तो आऊंगा। राजधानी में मिलने जुलने का रिवाज नहीं हैं। उसी जगह कोविड़ भाई साब ने तय किया कि हमसे मिलने आयेंगे। वो आए और हमें दिखे नही लेकिन उनके होने का अहसास में हम पड़े रहें।कागजों ने पॉजिटिव घोषित किया और दवाइयां हमारे पास आ गई।गले से होते हुए वायरस भाई साब से संवाद करती रही।उस बहस के बीच हम बेबस बने रहें।

हाल फिलहाल बेहतर हैं।अच्छे हैं। स्वस्थ हैं। आप अपना ख्याल रखिए। हिदायतों का पालन करते हुए फिक्र को भगाते रहिए।