

Corona Case in Indore : इंदौर में कोरोना के मामले फिर बढ़े, 12 नए संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या 75 हुई!
स्वास्थ्य विभाग ने अपील की, कि सावधानी रखें, घबराएं नहीं!
Indore : शहर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसारता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 12 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जिससे एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 75 हो गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ माधव हसानी ने बताया कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अधिकांश मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं, यानी उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। ये मरीज अस्पतालों में ऑपरेशन या अन्य जांच से पहले की गई नियमित कोविड जांच के दौरान सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा है।
प्रभावितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। विभाग पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। सीएमएचओ डॉ माधव हसानी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने तथा हाथ धोने जैसे सुरक्षा उपायों को फिर से अपनाएं। उन्होंने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है। लेकिन, लापरवाही से बचना ज़रूरी है। कोरोना के पुराने अनुभव को देखते हुए अब फिर से सतर्कता की आवश्यकता है।