Corona Free : इंदौर में अब कोई कोरोना पॉजिटिव या एक्टिव मरीज नहीं!

संक्रमण न होने से प्रिकॉशन डोज को लेकर भी उत्साह खत्म!

431
Coronavirus. COVID-19. 3D Render

Corona Free : इंदौर में अब कोई कोरोना पॉजिटिव या एक्टिव मरीज नहीं!

Indore : कोरोना पॉजिटिव या एक्टिव मरीज अब शहर में नहीं है। इसलिए ये माना जा रहा है कि शहर कोरोना मुक्त हो गया। इस कारण लोगों में वैक्सीन डोज को लेकर भी जागरूकता ख़त्म हो गई। जानकारी के मुताबिक, अब कोई वैक्सीन लगवाने भी नहीं आ रहा। इसलिए बचे हुए वैक्सीन डोज को अन्य जिलों में भेजे जाने का विचार किया जा रहा है।

शहर में पिछले दो वर्ष से मंडरा रहा कोरोना का संकट लगभग खत्म हो गया है। संक्रमण का खतरा भी न के बराबर है। कोरोना पॉजिटिव व एक्टिव मरीज शून्य हो चुके हैं। लोगों में अब संक्रमण के डर से ‘प्रिकॉशन डोज’ को लेकर भी उत्साह नहीं है। स्थिति यह है कि गिनती के लोग भी टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे। विभाग ने भी वैक्सीन स्टॉक रखना बंद कर दिया है। विभाग के स्टोर रूम में कोविशिल्ड के 30 हज़ार डोज हैं।

माना जा रहा है कि इतने डोज ही करीब 15 से 20 दिन तक चल जाएंगे। इंदौर ने एक दिन में एक लाख लोगों के टीकाकरण का कीर्तिमान रचा है। शहर के 28 लाख लोगों का टीकाकरण भी इंदौर में सबसे पहले किया गया था।

टीकाकरण में भी इंदौर ने नंबर वन रहा था। अब भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण की स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए नियमित रूप से 100 से 150 सैंपल की जांच करवाई जा रही है। इसमें मात्र 15 से 20 ही पॉजीटिव सामने आ रहे हैं जो कि एसिम्टमैटिक यानी बगैर लक्षण वाले थे। वहीं, सोमवार को कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया। उधर, एक्टिव मरीज भी अब एक भी नहीं है।

कोरोना को लेकर भय नहीं
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ तरुण गुप्ता का कहना है कि आम जनमानस में अब कोरोना को लेकर डर करीब खत्म हो चुका है। केस भी न के बराबर रह गए हैं। यही वजह है कि कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज को लेकर ज्यादा लोगों ने उत्साह नहीं दिखाया। स्टॉक में फिलहाल कोवैक्सीन के 30 हजार डोज उपलब्ध है, जिन्हें अब जिलों में भेजने पर विचार चल रहा है।