Ex CS In Police Custody: पुलिस हिरासत में पूर्व मुख्य सचिव

503

Ex CS In Police Custody: पुलिस हिरासत में पूर्व मुख्य सचिव

पोर्ट ब्लेयर: सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किए गए अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण को अब न्यायालय ने न्यायिक हिरासत से पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस विशेष जांच दल (SIT) उनसे और दो अन्य आरोपियों निलंबित श्रम आयुक्त आर एल ऋषि और कारोबारी संदीप सिंह उर्फ रिंकू से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि 21 वर्षीय महिला द्वारा दायर FIR पर एसआईटी ने पूर्व मुख्य सचिव और श्रम आयुक्त और कारोबारी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था। यह लोग न्यायिक हिरासत में थे और पुलिस ने उनकी हिरासत मांगी थी। कोर्ट ने नारायण और सिंह को 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी मोनिका भारद्वाज की अध्यक्षता वाली एसआईटी तीनों आरोपियों को संयुक्त पूछताछ के लिए पुलिस लाइन ले गई है। पीड़ित महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके मुख्य सचिव के घर बुलाने और वहां नारायण समेत शीर्ष अधिकारियों द्वारा उससे दुष्कर्म के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। आरोप है कि गत 14 अप्रैल से 1 मई के बीच महिला से लगातार बलात्कार किया गया। इस मामले में में 1 अक्टूबर को FIR दर्ज की गई थी जब नारायण दिल्ली वित्त निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में थे। सरकार ने उन्हें 17 अक्टूबर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।