Corona Guideline Changed
Bhopal : किसी को कोरोना हुआ है। मामला नॉर्मल है और आप होम आइसोलेशन में हैं, तो चिंता नहीं! 3 दिन तक बुखार नहीं आया, तो 7 दिन में स्वयं को कोरोना निगेटिव मान लीजिए! क्योंकि, केंद्र सरकार ने कोरोना की गाइडलाइन में बदलाव किया है। अभी तक गाइडलाइन 10 दिन में निगेटिव की थी। नई गाइडलाइन को लेकर प्रदेश सरकार ने नए प्रोटोकॉल की जानकारी दी है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर भी अलर्ट किया गया है।
वर्तमान में मरीजों की हालत बहुत ज्यादा नहीं बिगड़ रही। वे जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। अधिकांश लोग वैक्सीनेटेड हैं, इससे उनमें हार्ड इम्युनिटी भी विकसित हो चुकी है।
संक्रमित होने के बाद लोग जल्दी ठीक भी हो रहे, इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके बावजूद लापरवाही नहीं बरतना है। अलर्ट रहने की जरूरत है।
कोई भी परेशानी होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचें। वर्तमान में करीब 9 से 10% लोगों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है।
नए प्रोटोकॉल के मुताबिक, यदि कोरोना पॉजिटिव के बाद लक्षण नहीं हैं, तो होम आइसोलेशन में रहना ही ठीक होगा। लेकिन, होम आइसोलेशन की स्थिति में भी परिवार वालों से अलग ही रहना है। सभी को ट्रिपल लेयर मास्क लगाना जरूरी है। परिवार के सदस्यों को भी मास्क लगाना है। सात दिन में अगर 3 दिनों तक फीवर नहीं हो रहा, तो घबराना नहीं है। एक हफ्ते में खुद को निगेटिव मानकर सामान्य हो सकते हैं। सात दिन बाद टेस्ट कराने की जरूरत भी नहीं है। दूसरों के साथ चीजें शेयर नहीं करें।
60 साल से ज्यादा उम्र के हैं तो ज्यादा सावधानी रखें। कोई बीमारी है, तो सावधानी ज्यादा रखें। कोई लक्षण है, तो ऑक्सीजन लेवल जांचते रहें। ऑक्सीजन कम होती लगे तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। टेली मेडिसिन की व्यवस्था से भी मदद ले सकते हैं।
ऐसा हो, तो गंभीरता बरतें
– 100 डिग्री से ज्यादा बुखार लगातार रहे।
– सांस लेने में परेशानी आ रही हो।
– लगातार सीने में दर्द और दबाव महसूस हो।
– दिमागी तौर पर कन्फ्यूजन का बना रहना।
– थकान और मांसपेशियों में दर्द बना रहना।
– 3 से 5 दिन में संक्रमित निगेटिव हो रहे।