Corona in Indore : इंदौर में 9 नए संक्रमित मिले, प्रशासन की 10 हज़ार बेड की तैयारी

806
Corona Alert:

Indore : शहर में रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार रात जारी आंकड़ों में इंदौर में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले। ये प्रशासन के लिए चिंता वाली बात है। इसके अलावा ओमिक्रॉन की आशंका के चलते दिल्ली की एनसीडीसी लैब भेजे गए 6 सैंपल्स की रिपोर्ट बुधवार को मिलने की संभावना है। इनमें दो वे मरीज भी शामिल हैं, जिनमें अरबिंदो कॉलेज ने ओमिक्रॉन की पुष्टि की थी। प्रशासन का कहना है कि एनसीडीसी की रिपोर्ट ही मान्य होगी

नाइजीरिया से आए 3 लोगों में से 2 में कोरोना का Omcron म्यूटेंट होने का संदेह है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल सैत्या के मुताबिक प्रशासन सभी नए मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती कर रही है और आने वाले कठिन दिनों के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों में 10 हज़ार बेड के साथ प्रशासन तैयार दिखाई दे रहा है। संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा ने बताया कि 100 से ज्यादा सैंपल्स की रिपोर्ट दिल्ली में पेंडिंग है। जिनकी रिपोर्ट संदिग्ध लग रही है, वे सभी विदेश से लौटे हैं।

उधर, मौजूदा स्थिति में सैंपलिंग बढ़ानेे के लिए कहा गया है, लेकिन इंदौर में टारगेट ही पूरा नहीं कर पा रहे। सोमवार को सवा चार हजार सैंपल्स हुए, टारगेट सात हजार का है। जिन्होंने जांच के लिए सैंपल नहीं दिया, उन्हें निगेटिव रिपोर्ट के मैसेज आने के मामले भी सामने आए हैं।