Corona Infection : करन की बर्थ डे पार्टी में फिर कोरोना फटा, कई सितारे संक्रमित

शाहरुख और कैटरीना समेत कई कोरोना पोजिटिव!

1181
Korona Infection : करन की बर्थ डे पार्टी में फिर कोरोना फटा, कई सितारे संक्रमित

Mumbai : फिल्मकार करण जौहर की बर्थडे पार्टी में जाने से 50 से ज्यादा सेलिब्रिटी कोरोना पोजिटिव हो गए। इनमें शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी संक्रमित हो गए। पिछले साल भी करन जौहर की पार्टी में जाकर कई लोग संक्रमित हुए थे।

 

शाहरुख और कैटरीना कैफ कुछ दिन पहले ही करण जौहर के 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन की पार्टी में गए थे। इसके बाद कई सितारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई। करण जौहर की पार्टी में जाने से पहले 4 जून को कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर के भी कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके बाद अब कैटरीना और शाहरुख खान का कोरोना संक्रमित होना शॉकिंग है।

 

करण जौहर की इस ग्रेंड पार्टी में मेहमान बनकर आए 50 से 55 लोगों को कोरोना संक्रमण हो गया। अब इसी पार्टी में शामिल हुए कई और सेलिब्रिटीज के पॉजिटिव होने की खबर आने वाले दिनों में आपको सुनने या पढ़ने को मिले। बीते साल भी करण जौहर ने ऐसे ही पार्टी रखी थी, जिसमें कई सितारों को कोरोना संक्रमण हो गया था। वहीं अब एक बार से करण जौहर की इस पार्टी में कोरोना विस्फोट ने फिल्मी दुनिया को डरा दिया।