Corona Positive : काजोल की बहन तनीषा संक्रमित, खुद सोशल मीडिया पर बताया

583
Corona Positive : काजोल की बहन तनीषा संक्रमित

Corona Positive : काजोल की बहन तनीषा संक्रमित, खुद सोशल मीडिया पर बताया

Mumbai : फिल्म अभिनेत्री काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी COVID-19 वायरस से संक्रमित हो गई। तनीषा ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वे कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गई हैं।

एक बार फिर कई सेलेब्स के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आई हैं। तनीषा से पहले उर्मिला मातोंडकर और साउथ के एक्टर कमल हासन भी को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुके हैं।

tanisha mukherjee hin 20150926120426 782

तनीषा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हेलो एवरीवन, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और अब मुझे कुछ दिन आइसोलेशन में रहने की जरूरत है।’ तनीषा कुछ उन गिने-चुने कलाकारों में रही है, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी काम किया है। उन्होंने इसी साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लखनऊ में एक फिल्म की शूटिंग भी की थी।

Corona Positive

2003 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली तनीषा ने नील एन निक्की, सरकार, सरकार राज और टैंगो चार्ली जैसी कई फिल्मों मुख्य भूमिका निभाई है।

कुछ समय पहले उन्होंने फिल्मों में अभिनय करना छोड़ दिया था। लेकिन वे दिसंबर में रिलीज हो रही फिल्म कोडनेम अब्दुल से वापसी कर रही हैं।

बढ़ सकती है बिसाहूलाल की मुश्किलें, मुख्यमंत्री ने किया तलब, पहुंचे CM हाउस