Bhopal : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है। कई शहरों में नए संक्रमित दो अंकों में पहुंच गए। ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में 11 नए मरीज मिले। इसे कोरोना की चौथी लहर की आहट माना जा रहा है। 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।
इसी के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 460 पहुंच गई है। ग्वालियर में 11, इंदौर में 9 और भोपाल में 8 कोरोना संक्रमित मिले। मुरैना और शिवपुरी में 5, गुना में 3, राजगढ़ में 2 कोविड मरीज मिले हैं। वहीं बालाघाट, दतिया और जबलपुर में एक-एक नए संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 14 मरीज कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए।
चिकित्सा विभाग के सूत्रों के मुताबिक इसे चौथी लहर नहीं कहा जा सकता, क्योंकि, कोई नया वेरिएंट एक्टिव नहीं है। जो मरीज सामने आए उनमें कोई भी गंभीर नहीं है। किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरुरत भी नहीं है। इसे सामान्य माना जा सकता है। फिर भी सावधानी बरतने की जरुरत। है